पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से पूरा बॉलीवुड शोक में है। श्रीदेवी का निधन शनिवार देर रात कार्डिएक अरेस्ट से हुआ। बता दें, श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क को लेकर काफी खुश थीं और वह हमेशा अपनी बेटी को सपोर्ट किया करती थीं, लेकिन वह अपनी बेटी की पहली फिल्म देखने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गईं। आपको बता दें कि श्रीदेवी कभी अपनी बेटी को एक्ट्रेस बनें नहीं देखना चाहतीं थीं, लेकिन अपने फैसले को कभी उन्होंने अपनी बेटियों पर नहीं थोपा।
दरअसल, श्रीदेवी जब अपनी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के एक गाने की शूटिंग कर रही थी, उसी दौरान उन्हें काफी परेशान होना पड़ा था। फिल्म के गाने ताकी की शूटिंग के दौरान गर्मी और चट्टानों पर नाचने की वजह से श्रीदेवी का पूरा बदन छिल गया था और उनके पैरों में भी छाले पड़ गए थे। इस वजह से एक इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने कहा था कि वह नहीं चाहती कि उनकी बेटियों को इन परेशानियों से गुजरना पड़े। उन्होंने कहा था कि उनके पास कोई च्वाइस नहीं थी, लेकिन उनके बच्चों के पास है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उन्होंने यह लाइन चुनी, तो भी मां होने के नाते मैं उनका साथ दूंगी।
आपको बता दें कि श्रीदेवी अपनी बेटियों को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती थीं और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताती थीं। इतना ही नहीं, अपनी शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और पूरा ध्यान अपनी बेटियों की परवरिश पर लगा दिया था। बता दें कि श्रीदेवी अक्सर अपनी बेटियों के ही साथ पार्टीज और फंक्शन्स अटेंड किया करती थीं। श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पार्थिव शरीर को आज शाम तक मुंबई लाया जाएगा, जहां विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।










