कैब ड्राइवर नशे में धुत रहकर करते हैं बुकिंग!

Careless cab drivers

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

शराब पी कर ड्राइविंग न करें ऐसी सलाह हमेशा दी जाती है, लेकिन एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि दिल्ली-एनसीआर में 56 फीसदी कैब ड्राइवर शराब पीकर ड्राइविंग करते हैं। ऐसे में यह उन यात्रियों के लिए खतरनाक है, जो कैब से सफर करते हैं।

सीएडीडी द्वारा 10,000 कैब ड्राइवरों के बीच किए गए अध्ययन के बाद खुलासा हुआ है कि दिल्ली-एनसीआर में कैब से सफर करना काफी खतरनाक हो सकता है। अध्ययन के अनुसार, 55.6 फीसदी कैब ड्राइवर नियमित रूप से शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। इतना ही नहीं, इनमें 27 फीसदी ड्राइवर नशे के लत का शिकार हैं, ऐसे में महिला यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवार खड़े होते हैं।

कैब ड्राइवरों ने भी यह स्वीकार किया है कि वह आम तौर पर जब उनकी कोई बुकिंग नहीं होती है, तो वह शराब पीते हैं और साथ ही इस दौरान कोई बुकिंग आती है तो यात्रा बुक कर लेते हैं। कैब कम्पनियों की ये खामियां है कि ड्राइवर नशे में हैं, वे 90 फीसदी ड्राइवरों की चैकिंग नहीं करते हैं। कैब और टैक्सी चालकों का सर्वेक्षण 10 सितंबर से 10 दिसंबर 2017 के बीच किया गया था, जब कैब कंपनियों ने सुरक्षित यात्रा के लिए दावा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.