एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
अयोध्या की विवादित बाबरी मस्जिद विध्वंस की 25वीं बरसी के मौके पर मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक जुलूस का आयोजन किया गया था। इस जुलूस का आयोजन बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने किया था। उज्जैन में निकाले जा रहे इस जुलुस में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद इस क्षेत्र में हिंसा भड़क गई।
यह हिंसा उज्जैन के तोपखाना इलाके में हुई थी। लोगों को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस प्रशासन को बल प्रयोग के साथ-साथ आंसू गैस भी छोड़नी पड़ी। इस हिंसक भीड़ ने वाहनों के साथ-साथ सरकारी प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुँचाया।
बता दें कि बुधवार को बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने अयोध्या की विवादित बाबरी मस्जिद विध्वंस की 25वीं बरसी के मौके पर एक जुलूस का आयोजन किया था। जैसे ही यह जुलूस उज्जैन के तोपखाना से गुजर रहा था वैसे ही वहां कुछ लोगों ने जुलुस में चल रहे लोगों पर पत्थर बाजी शुरू कर दी। जिसके कारण जुलूस में शामिल लोगों ने जवाब में पथराव शुरू कर दिया और देखते ही देखते इस पत्थर बाजी ने धार्मिक हिंसा का रूप धारण कर लिया। हिंसा के दौरान दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के आमने-सामने आ गए थे।
उज्जैन जिला कलेक्टर संकेत भोंदवे ने बताया कि पुलिस ने स्फूर्ति के साथ दंगे फैलने से रोक दिए। फिलहाल स्थिति इस वक़्त नियंत्रण में है। इसी तरह की पथराव की घटना महाकाल स्क्वायर में भी हुई, पर वहां भी पुलिस ने सही समय पर कार्यवाई कर दंगे होने से रोक दिए।
वहीं अयोध्या की विवादित बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर जनता को उत्तेजित करने का मामला उत्तर प्रदेश में भी सामने आया था। वहां नेशनल पॉपुलर फ्रंट नाम के एक मुस्लिम कट्टरपन्ति संगठन ने हिन्दू समाज को भड़काने वाले बैनर बिजनौर शहर में लगाए थे। जिसे शहर का माहौल ख़राब हो जाए और दंगे भड़क जाए।