पीयूष चिलवाल । Navpravah.com
नेताओं ने बिगड़े और विवदित बयान देने का फैशन सा बन दिया है। कुरनूल जिले के नांदयाल में इस माह के अंत में होने जा रहे उपचुनाव के प्रचार अभियान के दौरान वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगनमोहन रेड्डी ने विवादित बयान देते हुए कहा, “यदि सड़क पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को गोली भी मार दी जाए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा”।
रेड्डी ने नायडू के विकास कार्यों की आलोचना करते हुए कहा कि नायडू ने सिर्फ लोगों को ठगा है और झूठे वादे किए हैं और ऐसे मुख्यमंत्री को गोली मार देना ही उचित है। उन्होंने रैली में कहा कि जनता से किया गया कोई भी वादा सीएम नायडू पूरा नहीं कर पाए हैं। किसान, महिलाओं और बेरोजगारों से जुडे़ मुद्दों पर किए हुए अपने वादों से नायडू पीछे हट चुके हैं और नाहि वे जनता की ओर ध्यान दे रहे हैं।
रेड्डी के इस बयान के बाद चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देसम पार्टी (टीडीपी) के एक स्थानीय नेता ने जगनमोहन के खिलाफ जनप्रतिनधित्व एक्ट के तहत जाति, धर्म, भाषा, संप्रदाय के आधार पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए पुलिस केस दर्ज कराया है।