पीयूष चिलवाल । Navpravah.com
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गुजरात में उनके काफिले पर हुआ हमला बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने करवाया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान और गुजरात बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था।
राहुल उत्तर गुजरात के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गुजराज पहुंचे जब वह धानेरा से लाल चैक पहुंचे तो वहां भीड़ ने उन्हें काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारेबाजी की जिसके बाद वह एक सभा में अपने संबोधन को छोटा करते हुए आवेश में वहां से चले गए।
गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव हुआ। उन्होंने कहा “मुझ पर हमला बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने किया, यह उनका और प्रधानमंत्री मोदी के राजनीति करने का तरीका है। यह उनके लोगों द्वारा किया गया था इसलिए वह इसकी निंदा क्यों करेंगे।”
पथराव के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “नरेंद्र मोदी जी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे.”