अब तक तो आप यही समझते हैं कि “रेड बुल गिव्स यू विंग्स”, अर्थात रेड बुल एनर्जी ड्रिंक आपको एनर्जी से ओत प्रोत कर देता है। मगर सच्चाई जानकर आप बिलकुल चौक जायेंगे। रेड बुल एनर्जी ड्रिंक आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।
रेड बुल के विषय में ये खुलासा कोलकाता की सेंट्रल लैब से आई एक जांच रिपोर्ट से हुआ है। यूपी के मेरठ में खाद्य विभाग ने जब इसके सैंपल की जांच कराई तो रिपोर्ट में मिला कि इसमें कैफीन की मात्रा तय मानक से ज्यादा है। आपको बता दें कि कैफीन की अधिक मात्रा सेहत के लिए, खासकर बच्चों के लिए नुकसानदायक और बेहद खतरनाक होती है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने निरीक्षक जे पी सिंह की अगुवाई में टीम गठित कर मेरठ में ‘इजी डे’ के एक और ‘बेस्ट प्राइस’ के दो शॉप्स पर छापा मारा। छापे के दौरान टीम ने 250 एमएल के 972 और 350 एमएल के 600 कैन सीज कर दिए, जिनकी कीमत 18 लाख रुपए से भी अधिक की है। टीम ने बताया छापे की ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक शिकायत पर मेरठ खाद्य विभाग ने रेड बुल एनर्जी ड्रिंक के सेम्पल को जांच लिए सेंट्रल लैब कोलकाता भेजा। जांच रिपोर्ट में आया कि इस पेय पदार्थ में कैफीन की मात्रा 382 है। जबकि मानक के अनुसार ये मात्रा 80 से 250 के बीच होनी चाहिए से कम होनी चाहिए।