मानिकपुर: सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी, तीन दिन से अनशन

संवाददाता,

उत्तर प्रदेश। मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी के कारण स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान पाठावासियों के समर्थन में आज तीसरे दिन भी मानिकपुर विकास मोर्चा का क्रमिक अनशन जारी रहा। अनशन के तीसरे दिन नगरवासियों और कस्बाईयों ने अनशनकारियों का समर्थन किया।

आज पांच अनशनकारियों के रूप में अध्यक्ष बरुण गौतम, सभासद सन्तोष रैकवार, सभासद वीरेन्द्र डोंगरा, संस्थापक अनुज हनुमत, सदुल अग्रहरि जी अनशन पर डटे रहे। आज क्रमिक अनशन के दौरान अनुज की तबियत अचानक बिगड़ गई। बरुण गौतम ने कहा कि हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी।

अनुज हनुमत के पेट में अकस्मात दर्द हुआ, जिसके बाद अनशन कर रहे सदस्यों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से अपील की, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने पहले तो किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली, फिर कुछ घंटे बाद प्रशासन की तरफ से सदर लेखपाल ओंकार सिंह ने अनुज का हालचाल लिया इसके बाद वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए, जहाँ 4 बजे शाम को उन्हें कोई डॉक्टर नहीं मिला।

लेखपाल ने आकर बताया की अधीक्षक मीटिंग में गए है और कोई डॉक्टर अस्पताल में नही हैं। यह हाल अनशन के दौरान है, जब अस्पताल प्रशासन का यह हाल विरोध के दौरान है तो सामान्य व्यवस्था का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

आज क्रमिक अनशन के तीसरे दिन अभिलाष जायसवाल, प्रदीप पाण्डेय, भागवत त्रिपाठी, हरिचरण सिंह, सचिन, अनिकेत पाण्डेय, आशीष कुमार, मनोनीत सभासद शांति देवी, वीरेंद्र पटेल, सभासद जीतेन्द्र मोहन शुक्ल, अरविन्द मौर्य, परमानंद, मोहम्मद असफाक सहित सैकड़ो क्षेत्रवासियों का समर्थन प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.