शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
अक्सर अपनी फिल्मों से या प्रचार से तमाम सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने समाज के सामने एक अद्भुत मिसाल रखी है। उनकी पिछली फिल्म ‘पिंक’ में महिला सशक्तिकरण, पुरुष – महिला समानता के मुद्दे को बखूबी दर्शाया गया था। अब उन्होंने अपने असल जीवन में भी इसको चरितार्थ किया है। अमिताभ ने अपनी संपत्ति को अपने बेटे व बेटी में समान रूप से बांटने की घोषणा सार्वजनिक तौर पर कर दी है।
जी हां! सिर्फ समानता का प्रचार करने से नहीं, स्वयं उसकी मिसाल बनने से समाज उस बदलाव को स्वीकार करेगा और अमिताभ ने यही मिसाल पेश की है। उन्होंने फैसला किया है कि वो अपनी संपत्ति का बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता में बराबर बंटवारा करेंगे। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उनके हाथ में एक तख्ती है जिसपर लिखा है-
‘When I die, the assets I shall leave behind, shall be shared equally between my daughter and my son #genderequality #WeAreEqual.’
T2449-#WeAreEqual .. and#genderequality… the picture says it all !!pic.twitter.com/QSAsmVx0Jt
—AmitabhBachchan (@SrBachchan)March 1, 2017
अमिताभ कई ‘देशहित’ से जुडी योजनाओं के ब्रांड एंबेसेडर हैं। खास बात यह है कि जहां ऐसे विज्ञापनों और कार्यक्रमों के लिए करोड़ों रुपये की फीस ली जाती है, अमिताभ ने कई ऐसे प्रचार बिना किसी फीस के किए हैं। हाल ही में रामजस कॉलेज में हुए विवाद पर टिप्पणी न करने पर उनपर पर ऐसे भी आरोप लगे कि वे अपने स्वार्थ के लिए तमाम सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय नहीं रखते, लेकिन अमिताभ बच्चन ने इस मुद्दे को अपनी निजी राय तक ही सीमित इस लिए कर दिया कि वे किसी भी प्रकार का नया विवाद खड़ा नहीं करना चाहते थे।