बलिया में विपक्षियों पर बरसे अखिलेश

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब छठे और सातवें चरण के चुनाव होने बाकी हैं, जिसके तहत सभी दल चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। आज से पूर्वांचल के 7 जिलों में छठे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के लिए बलिया पहुंचे और यहां उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने बलिया में अमेरिका और यूपी की बात करते हुए कहा कि अमेरिका ने सड़के बनाई उन्हीं सड़कों ने अमेरिका को बना दिया। अखिलेश ने इसी तर्ज पर यूपी के विकास की बात कही। उन्होंने कहा कि सपा ने एक्सप्रेस-वे 23 महीने में बना दिया। इस एक्सप्रेस-वे पर हमने लड़ाकू विमान भी उताकर दिखा दिया। अब अगली सरकार में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 30 महीने में बनेगा। यह एक्सप्रेस वे सुल्तानपुर, आजमगढ़ व बलिया से होते हुए गुजरेगा।

अखिलेश ने कहा कि इसी के दम पर 300 साल तक लोग सपा को याद करेंगे। अखिलेश यादव ने जनसभा में रसड़ा चीनी मिल पर अपनी बात रखते हुए कहा कि रसड़ा चीनी मिल चलवाने का टेंडर हो चुका है, अगर चुनाव नहीं होते तो अप तक मिल चल चुकी होती। उन्होंने कहा कि रसड़ा चीनी मिल से किसानों को लाभ पहुंचेगा। वहीं उन्होंने कहा कि हमने 9 महीने में आजमगढ़ चीनी मिल प्लांट लगाने का काम किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि अब बीजेपी और बसपा की भाषा बदल चुकी है। पीएम अब तक बहस करने के लिए तैयार नहीं हैं। गोंडा में पीएम कहते है कि यूपी में नकल हो रही है,
लेकिन पीएम के मंच पर ही नकल का माफिया बैठा था।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश और प्रदेश के लिए कोई काम नहीं किया है।

अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि उनकी भाषा ही बदल चुकी है। बुआ आएंगी और ढेर रासे पन्नों का भाषण पढ़ेंगी।
बुआ भाषण पढ़ती है और लोग उनकी जनसभा में बोर होकर सो जाते हैं। बुआ जी का भरोसा नहीं है कि कब वे बीजेपी से समझौता कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.