सुनील यादव | Navpravah.com
बाबा रामदेव के ब्रांड पतंजलि की ई-कॉमर्स में भी अब एंट्री हो चुकी है। रामदेव ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर पतंजलि को ऑनलाइन लांच कर दिया है। रामदेव ने हरिद्वार से हर द्वार तक का नारा लेकर पतंजलि को दुनिया भर में ले जाने का मकसद लिया है। दिसम्बर में पतंजलि ऑनलाइन की सेल 10 करोड़ रही थी, आगामी 2020 तक एक लाख करोड़ के आंकड़े को छूना पतंजलि का लक्ष्य है।
पतंजलि की फैक्टरियां हरिद्वार और असम के तेजपुर में हैं। नागपुर में भी पतंजलि का एक प्लांट खोला गया है।बाबा रामदेव देश विदेश में प्रसिद्ध योग गुरु हैं और पतंजलि के प्रोडक्ट को देश भर में लोगों ने खूब सराहा है। रामदेव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 5 करोड़ लोग हमें रोज़ सर्च करते हैं। लोगों की इस भरोसे को हम टूटने नहीं देंगे और पूरी दुनिया में पतंजलि को नम्बर 1 बनायेंगे।
रामदेव ने आगे कहा कि उत्तम में सर्वोत्तम हमारा नारा है और हम 25 देशों में पतंजलि को नम्बर 1 बनायेंगे। बता दें कि आज प्रेस कांफ्रेंस कर बड़े-बड़े कम्पनियों के अधिकारियों के बीच बाबा रामदेव ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा अब हम पतंजलि को ई-कॉमर्स पर ही लॉन्च कर रहे हैं। अब पतंजलि पूरी दुनिया में छाएगा। patanjaliayurved.net पतंजलि की ई-वेबसाईट है।