न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम अब ट्विटर पर नज़र नहीं आएगा. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने राम रहीम का अकॉउंट सस्पेंड कर दिया है. हालाँकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ट्विटर ने खुद से ही इसे सस्पेंड/विथहेल्ड किया है या फिर ट्विटर को इसके लिए सरकारी एजेंसियों की तरफ से कहा गया है.
बलात्कार मामले में राम रहीम को न्यायालय ने 20 साल की सज़ा दी है. इससे पहले भी ट्विटर ने अपशब्द के इस्तेमाल पर सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स को सस्पेंड किए हैं. ट्विटर के अनुसार, जो भी उनके कायदों का उल्लंघन करता है, उसके अकाउंट को समीक्षा के बाद सस्पेंड करने की व्यवस्था है. हालाँकि गुरमीत ट्विटर पर काफी एक्टिव भी था और उसका अकाउंट वेरीफाई भी था. लेकिन अब राम रहीम के यूजरनेम पर क्लिक करने से Account Witheld का मैसेज दिख रहा है.
जानकारी के मुताबिक़, सामान्यतया ट्विटर सुरक्षा के लिहाज से कुछ एकाउंट्स कुछ ख़ास देश से सस्पेंड कर देता है. गुरमीत राम रहीम का ट्विटर अकाउंट भी भारत के लिए विथहेल्ड किया गया है ऐसा नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है.