दिसंबर 2018 तक पाकिस्तान से लगी सारी सीमाएं होंगी सील -राजनाथ सिंह

अनुज हनुमत,

आज राजस्थान के जैसलमेर में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों के वार्ता करते हुए सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 तक पाकिस्तान से लगी सारी सीमा पूरी तरह से सील हो जाएगी।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बॉर्डर को सील करने का काम तय समय में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा पर किसी भी कीमत पर आंच नहीं आने दी जाएगी। सीमा की हिफाजत के लिए उन्होंने बॉर्डर सिक्योरिटी ग्रिड की स्थापना करने का भी ऐलान किया है। इसके साथ ही मंत्रालय सभी राज्यों को दिशा-निर्देश भी जारी करेगा।

आपको बता दें कि आज राजस्थान पहुंचने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया। जानकारों की मानें तो मौजूदा हालात में ये बैठक काफी अहम साबित हो सकती है।

बहरहाल भारत सरकार का यह निर्णय इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि वर्ष 2019 में लोकसभा के चुनाव होने हैं। राजनीतिक पंडितों की मानें तो उससे पहले तक का समय देकर मोदी सरकार ने इतना तो स्पष्ट कर दिया है कि भारत पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर वह अब किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने वाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.