कल शाम जैसलमेर बॉर्डर की सुरक्षा का जायज़ा लेंगे गृहमंत्री राजनाथ

अमित द्विवेदी,

उरी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के साथ तनाव का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था पर उच्चस्तरीय अधिकारियों से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक की नज़र बनी है, जिससे किसी भी विषम परिस्थिति का सामना मज़बूती से किया जा सके। इसके मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार शाम अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित जैसलमेर जाएंगे। वे संभवत: बाडमेर भी जाएंगे।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार शाम को जैसलमेर पहुंचेंगे। गृहमंत्री अन्तरराष्ट्रीय सीमा के निकट क्षेत्र में स्थित प्रख्यात तनोत मंन्दिर में विशेष पूजा अर्चना में शामिल होंगे। गृहमंत्री जैसलमेर सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा भी लेंगे।

जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर में अगले दिन चार राज्यों (राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर और गुजरात) के मुख्यमंत्रियों और गृहमंत्रियों की बैठक लेंगे, जिसमें सीमावर्ती इलाकों के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी लेंगे, जिससे वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था को समझा जा सके।

पाकिस्तान के साथ बढ़ रहे लगातार तनाव को देखते हुए सरकार सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती, इसलिए जिन इलाकों में खतरे की संभावना है उन्हें अलर्ट कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.