पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की याचिका व्हाइट हाउस में सबसे लोकप्रिय, लगभग 7 लाख लोगों ने किया हस्ताक्षर

अनुज हनुमत,

चौतरफा दबाव से घिरे पाकिस्तान पर भारत का शिकंजा कसता जा रहा है। पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने की मांग वाली याचिका को 50,000 से अधिक नए हस्ताक्षर मिल जाने से यह अमेरिका में अब तक की सबसे लोकप्रिय याचिका बन गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, याचिका को 6,13,830 हस्ताक्षर मिले जिसे व्हाइट हाउस ने पुरालेख में दर्ज किया। आपको बता दें कि याचिका पर हस्ताक्षरों की संख्या कल दोपहर तक 51,939 नए हस्ताक्षरों के साथ 6,65,769 पहुंच गई। जानकारों की मानें तो यह अब तक की सबसे लोकप्रिय व्हाइट हाउस याचिका बन गई है। किसी भी व्हाइट हाउस याचिका ने अभी तक 3,50,000 का आंकड़ा पार नहीं किया है।

फ़िलहाल इस बारे में व्हाइट हाउस ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। यह संभव है कि व्हाइट हाउस द्वारा याचिका बंद किए जाने से पहले किए गए इन हस्ताक्षरों को विधिवत सत्यापन के बाद अंतिम संख्या में शामिल किया गया था। ऐसा होने पर फर्जीवाड़ा किए जाने की आशंका कम हो जाती है।

सबसे ख़ास बात यह है कि याचिका ने ओबामा प्रशासन की प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए आवश्यक एक लाख की संख्या की सीमा पार की ली है। व्हाइट हाउस की ओर से इस याचिका पर निर्धारित 60 दिनों के समय में आधिकारिक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। इस याचिका ने इतना तो स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान पर अब जबरदस्त दबाव है और हो सकता है कि जल्दी ही अमेरिका इस बाबत कड़ा निर्णय जारी करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.