रेलवे ने 60 हजार पदों के लिए जारी किया रिजल्ट

रेलवे ने 60 हजार पदों के लिए जारी किया रिजल्ट
रेलवे ने 60 हजार पदों के लिए जारी किया रिजल्ट
रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से अरिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और टेक्नीशियन भर्ती के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, इन पदों के लिए 47 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।
उम्मीदवार जोन के हिसाब से रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (CEN 01/2018 ALP & Technicians Posts Result of 1st Stage CBT ) चेक कर सकते हैं।
बता दें कि भर्ती बोर्ड ने 9 अगस्त से 4 सितंबर के बीच करीब 66 हजार पदों के लिए 9 चरणों में परीक्षा का आयोजन किया था, रिजल्ट को आप रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट पर 11 दिसंबर 2018 तक देख सकते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरु से जारी किए गए रिजल्ट के साथ ही आप वेबसाइट पर कटऑफ मार्क्स भी देख सकते हैं, परीक्षा के पहले चरण में पास होने वाले अभ्यर्थी अब दूसरे चरण की परीक्षा में बैठ सकेंगें।
दूसरे चरण में पहले चरण में पास होने वाले उम्मीदवार ही बैठने के योग्य होंगे, दूसरे चरण के कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) के परीक्षा शहर व तिथि की सूचना 10 दिन पहले दी जाएगी, उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच किया जाएगा।
बोर्ड और उनकी वेबसाइट =
– आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
– आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
– आरआरबी केरल (www.rrbkolkata.gov.in)
– आरआरबी मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
– आरआरबी मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
– आरआरबी पटना (www.rrbpatna.gov.in)
– आरआरबी रांची (rrbranchi.gov.in)
– आरआरबी अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
– आरआरबी अजमेर (rrbajmer.gov.in)
– आरआरबी इलाहाबाद (rrbald.gov.in)
– आरआरबी बंगलोर (rrbbnc.gov.in)
– आरआरबी भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
– आरआरबी भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
– आरआरबी बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
– सबसे पहले आरआरबी की संबंधित वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद यहां दिए गए “CEN-01/2018 – Click here to view candidates’… पर क्लिक करें.
– अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर ओके पर क्लिक कर अगले पेज पर जाएं और फिर आपको अपना रिजल्ट मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.