अमेरिका द्वारा चीनी आयात पर अरबों डॉलर का शुल्क लगाए जाने के बाद चीन ने भी इसका करारा जवाब दिया है, इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार मसले को प्रमुखता देते हुए बीते गुरुवार को अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ टेलीफोन वार्ता की।
लेकिन अमेरिका, भारत के खिलाफ चुपके से ट्रेड वार शुरू कर चुका है, अमेरिका ने हाल ही में 50 भारतीय आइटम्स पर आयात शुल्क लगाकर भारत को झटका दिया है।
इतना ही नहीं, अमेरिका ने भारत को ईरान से कच्चे तेल खरीदने पर लगे प्रतिबंध से छूट देने पर सहमति तो जताई है लेकिन वह स्थायी नहीं है, इसी बीच, शुक्रवार को ट्विटर पर राष्ट्रपति ट्रंप ने अपना एक पोस्टर ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, प्रतिबंध आ रहे हैं, 5 नवंबर ट्रंप के ट्वीट से जाहिर है कि वह आगामी 2 दिनों में कुछ ऐसे प्रतिबंधों को लेकर फैसला सुनाने वाले हैं।
अमेरिका ने भारत समेत आठ देशों को ईरान से कच्चे तेल खरीदने पर लगे प्रतिबंध से अस्थायी छूट देने पर सहमति जताई है, हालांकि 28 सदस्यों वाले यूरोपीय संघ को यह छूट नहीं मिलेगी।
सूत्रों के मुताबिक, ईरान से तेल आयात करने के लिए अमेरिका से छूट पाने वाले देशों की सूची सोमवार को जारी हो सकती है, इन देशों द्वारा पूरा जोर लगाने के बावजूद उन्हें अस्थायी छूट मिलने की संभावना है।
अमेरिका ने मार्च में अमेरिका में आयात होने वाले स्टील पर 25% और एल्युमीनियम पर 10% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, इसके जवाब में भारत ने अगस्त में अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले अखरोट, बादाम सहित 29 आइटम्स पर टैरिफ तो लगाने का ऐलान किया, लेकिन उसे अभी तक लागू नहीं किया गया।