एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
एक के बाद एक रेल हादसे होते जा रहे हैं। सप्ताह भर में दूसरा बड़ा रेल हादसा सामने आया है। उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में कैफ़ियत एक्सप्रेस पटरी से उतर गई जिसमें जान माल का नुकसान हुआ है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस दुघर्टना के बाद आहत हुए हैं। उन्होंने कहा है कि इस दुर्घटना के बाद मैं दुखी हो गया हूँ। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और घटना की नैतिक जिम्मेदारी ली है। प्रधानमंत्री ने उन्हें ढाढ़स बँघाते हुए समय का इंतजार करने को कहा है।
मुज़फ्फरनगर नगर में हुई भीषण रेल दुर्घटना को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि आज़मगढ़ में कैफ़ियत एक्सप्रेस की इस दुर्घटना से पूरा तंत्र सकते में आ गया है। दुर्घटना की वजह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगी लेकिन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दुख प्रकट किया है।