हफ़्ते भर में एक और बड़ी रेल दुर्घटना, कैफ़ियत एक्सप्रेस पटरी से उतरी,80 लोग घायल

Lucknow: Nine coaches of Azamgarh-Delhi Kaifiat Express train derailed after colliding with a dumper in Auraiya district of Uttar Pradesh on Wednesday. PTI Photo (PTI8_23_2017_000035B)

एनपी न्यूज़ डेस्क |Navpravah.com

मुजफ्फरनगर रेल हादसे से लोग अभी तक उभरे नही थे, कि वहीं आज उत्तर प्रदेश मे फिर एक रेल हादसा हो गया, कानपुर और इटावा के बीच औरैया जिले में अछल्दा स्टेशन के पास बुधवार को सुबह आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस डंपर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, इस हादसे में 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, अपर पुलिस महानिदेश आनंद कुमार ने आईएएनएस को बताया कि इस हादसे में 80 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अनिल सक्सेना ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर घटना स्थल पर पहुंच गये थे और यह घटना सुबह 2.50 बजे हुई।

रेलवे अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू होने का दावा किया है, घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ट्रैक के पास काम चल रहा था, इसी के चलते काम में लगा डंपर मानव रहित क्रासिंग पर ट्रेन से टकरा गया।

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में सभी डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है, घायलों को यहाँ लाया जा रहा है। अभी शनिवार को ही उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के पास पटरी से उतर गई थी, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 156 लोग घायल हो गए थे। अब देखना ये होगा कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु इन हादसों को रोकने के लिए क्या कदम उठाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.