रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में किया बदलाव

रेलवे
रेलवे

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

रेलवे ने टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। पिछले दिनों रेलवे को तत्काल टिकट की सुविधा का मिस यूज होने के बारे में कई शिकायतें मिली। जिसके बाद रेलवे की तरफ से तत्कार ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बदलाव किया गया है।

इंडियन रेलवे की तरफ से कहा गया कि, मिस यूज को रोकने और दलालों पर नकेल कसने के लिए नए कदम उठाए गए हैं। नए नियम के तहत यदि आप तत्काल श्रेणी में एक आईडी से लॉगइन करते हैं तो आपके सिर्फ एक ही टिकट की बुकिंग होगी।

यदि आप दूसरे टिकट की बुकिंग करना चाहते हैं तो अपको फिर से लॉगइन करना होगा। एक बार में अब आप दो से अधिक तत्काल टिकट की बुकिंग नहीं करा सकेंगे।

रेलवे के नए नियम के तहत अगर आप ऑनलाइन रिजर्वेशन फॉर्म भर रहे हैं तो आपको हर यात्री की डिटेल भरने के लिए 25 सेकेंड का समय मिलेगा। वहीं भुगतान के लिए अधिकतम 10 सेकेंड का होगा। सिक्योरिटी कैप्चार भरने के लिए आपको 5 सेकेंड का समय मिलेगा।

सभी बैंकों के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग के दौरान नेट बैंकिंग से भुगतान करने पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) जरूरी कर दिया गया है। ओटीपी की सुविधा सभी बैंक की नेट बैकिंग के लिए जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.