एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सलमान खान को काला हिरण मामले में आज जमानत मिल गई है। 2 रातों से जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी नंबर 106 बनकर रह रहे सलमान खान आज ही जेल से बाहर आ जाएंगे।
सलमान खान को 50,000 रुपये की जमानत राशि और 25-25 हजार के निजी मुचलकों पर जमानत दी गई है। साथ ही 7 मई, 2018 को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के आदेश दिए हैं।
इस मामले में सलमान खान को जोधपुर सत्र न्यायालय ने 5 साल की सजा सुनाई थी। अदालत के फैसले के चलते सलमान की बहन अलविरा और अर्पिता दोपहर 2 बजे ही अदालत पहुंच गई थीं।
सलमान की जमानत अर्जी पर दोनों पक्षों ने सुबह ही अपनी दलीलें पूरी कर ली थीं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी इस मामले में फैैसला सुनाया।
सुनवाई के दौरान सलमान खान के वकील महेश बोरा और हस्तीमल सारस्वत ने कोर्ट में दलील दी कि सलमान खान निर्दोष हैं और उन्हें झूठा फंसाया गया है। सलमान के वकीलों की तरफ से दलील दी गई कि सलमान हर सुनवाई पर कोर्ट में हाजिर रहे। उन्हें कई केस में जमानत भी मिली उन्होंने कभी जमानत का दुरुपयोग नहीं किया।
हालांकि सरकारी वकील ने सलमान की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि, सलमान आदतन अपराधी हैं। उनके केस में गवाही पुख्ता है और रिहाई तक सलमान का जेल में ही रहना उचित होगा।
कल राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा 140 से अधिक जजों का तबादला कर दिया गया। जिनमें सलमान को पांच साल कैद की सजा सुनाने वाले और उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई करने वाले जज जोशी भी शामिल हैं।
कल सलमान की ओर से उनके वकील ने सजा के खिलाफ और बेल दिए जाने को लेकर सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। लेकिन कोर्ट ने पूरे मामले पर बहस पूरी होने के बाद दोनों मामलों में फैसला शनिवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।