अभिजीत मिश्र,
गुजरात मे दलितों पर हो रहे अत्याचार पर विपक्ष के कुछ दल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में जुटे हैं। दलित युवकों की पिटाई को मुद्दा बना कर कांग्रेस सहित बीसपी और टीएमसी व अन्य पार्टियों के सांसदो ने लोकसभा में हंगामा तो खड़ा कर दिया मगर इसी बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पार्टी का साथ देने के बजाए औंघाई लेते हुए नज़र आये।
एक तरफ राजनाथ सिंह विपक्ष का जबाब दे रहे थे और दूसरी तरफ राहुल गांधी झपकियां लें रहे थे और उसी दौरान उनकी तस्वीर मीडिया में छा गई। आज ही सोनिया गांधी ने मीडिया से कहा था कि कांग्रेस इस बात को बड़ी गंभीरता से लोकसभा में पेश करेगी।
राहुल का बचाव करते हुए कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी ने कहा इतने शोर में कोई सो नहीं सकता। लोकसभा में राहुल के सोने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दे है इसे बेवजह इतना बड़ा बनाया जा रहा है।
राहुल के इस बर्ताव को ले कर कोंग्रेस को इसका उत्तर देना भारी पड़ सकता है, राहुल पहले भी संसद में सोते हुए कैमरे में कैद हो चुके है, 9 जुलाई 2014 में संसद में चल रही मंहगाई जैसे महत्वपूर्ण मसले में भी राहुल सोते हुए नज़र आये थे। इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है कि राहुल सचमुच में सो रहे थे या किसी गहन चिंतन में थे।