राहुल गांधी ने भी मोदी के बयान का उड़ाया मज़ाक, कहा- भगवान अज्ञानता से आज़ाद करें

अमित द्विवेदी,

खुद अपनी अज्ञानता और बचपने के लिए मज़ाक का पात्र बने रहने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंगात्मक टिप्पणी करते हुए उनकी अज्ञानता पर चिंता जताई है। राहुल ने ट्विटर पर मोदी के लिए प्रार्थना की है कि ईश्वर उन्हें अज्ञानता से आज़ादी दें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान को लेकर कांग्रेसियों में खलबली मच गई है। कांग्रेस के प्रवक्ता से लेकर उपाध्यक्ष राहुल गांधी जैसे नेताओं ने पीएम मोदी के उस बयान का मज़ाक उड़ाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश काल में जितनी परेशानियां कांग्रेस ने झेली उससे कहीं ज़्यादा बीजेपी को आज़ादी के बाद झेलनी पड़ीं। मोदी के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदीजी आपके लिए प्रार्थना अस्तोमा सदगम्य, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योरमा अमृतम गमया, ओम शांति, शांति, शांति।’

राहुल गांधी ने दो ट्वीट करके अप्रत्यक्ष रूप से मोदी के बयान का मज़ाक उड़ाया। पीएम मोदी ने कहा था कि भाजपा ने किसी भी अन्य दल से अधिक बलिदान दिया है। मोदी ने अफसोस जाहिर किया था कि उनकी पार्टी के हर प्रयास को गलत रूप में देखा जा रहा है।

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया था कि बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने शुरू से ही दिक्कतों का सामना किया है। अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ़ करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले 50-60 सालों से बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बहुत संघर्ष किया, जिसकी बदौलत आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.