अमित द्विवेदी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का कांग्रेस द्वारा लगाए जाने वाले आरोप से भाजपा खुन्नस में है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल ने कभी नहीं सोचा होगा कि पार्टी का ऐसा हाल होगा।
भाजपा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी मात्र एक परिवार तक सीमित रह गई है। नेहरू और पटेल ने कभी ऐसा सोचा नहीं होगा कि उनके खून पसीने से बड़ी हुई पार्टी सिर्फ एक परिवार चलाएगा।
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के संस्कृत श्लोक वाले ट्वीट को आड़े हाथों लिया। प्रसाद ने कहा कि पहले तो ये पता करना होगा कि राहुल गांधी करे तरफ से ये ट्वीट किया किसने। यही नहीं राहुल के इतिहास की जानकारी को लेकर पता करना होगा। गौरतलब है कि कल राहुल गांधी ने मोदी की चुटकी लेते एक संस्कृत का श्लोक ट्वीट किया था, जिसमें राहुल मोदी पर व्यंग करते नज़र आए थे।
ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष में आरएसएस संस्थापक केबी हेडगेवार की भागीदारी का हवाला देते हुए मोदी ने गोवा तथा हैदराबाद के मुक्ति संग्राम तथा आपातकाल के खिलाफ आंदोलन में आरएसएस और भाजपा की भूमिका बताकर उनके बलिदान को रेखांकित किया। जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने चौतरफा हमला शुरू कर दिया। कांग्रेसी प्रवक्ताओं के बाद कल राहुल गांधी ने भी मोदी पर व्यंगात्मक टिप्पणी की थी।