अखिलेश को राहुल में नज़र आया ‘अच्छा बच्चा’, कहा- “दो अच्छे लोग मिलें तो क्या बुराई?”

शिखा पाण्डेय,

जैसे जैसे उत्तर प्रदेश चुनाव करीब आने लगा है, वैसे वैसे  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी राहुल गांधी में ‘अच्छा लड़का’ नज़र आने लगा है। अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठजोड करने का स्पष्ट संकेत देते हुए आज राहुल गांधी को ‘बहुत अच्छा लड़का’ कहकर कुछ उसी अंदाज में उनकी तारीफ की, जैसी हाल ही में उनके लिए राहुल ने की थी।

अखिलेश के अनुसार, “राहुल जी बहुत अच्छे इंसान हैं, बहुत अच्छे लड़के हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश में और ज्यादा आना चाहिये और ज्यादा रहना चाहिये। हमारी दोस्ती उनसे होगी तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। दो अच्छे लोग मिल जाएं तो क्या खराबी है?”

जब उनके इस बयान को सपा कांग्रेस गठबंधन से जोड़ कर देखा गया, तो उन्होंने कहा “दो अच्छे लोग मिलते हैं तो इसमें राजनीति की बातें क्यों करते हो?”

गौरतलब है कि राहुल ने 29 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश की तारीफ की थी और कहा था,”आपने अपने दिल से 2012 के चुनाव में एक युवक को वोट दिया। अखिलेश ठीक लड़का है लेकिन आप जैसा चाहते थे, वह वैसा कर नहीं पाया।’’ ठीक उसी अंदाज में अखिलेश ने भी आज राहुल की तारीफ कर डाली।

चुनाव से पहले सपा राष्ट्रीय लोक दल और कौमी एकता दल जैसे छोटे दलों से गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही है। उसकी रणनीति ठीक वैसी ही लगती है, जैसा बिहार के हालिया विधानसभा चुनाव में जदयू, कांग्रेस और राजद का महागठबंधन बनाकर नीतीश ने चुनाव जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.