अमित द्विवेदी,
भ्रष्टाचार का शिकार हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मुंबई महानगरपालिका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शासन व्यवस्था को आड़े हाथों लिया। कपिल ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी से प्रश्न किया कि पिछले 5 सालों से 15 करोड़ रूपए आयकर जमा कर रहा हूँ, उसके बावजूद ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी 5 लाख रूपए घूस मांग रही है। क्या यही हैं आपके अच्छे दिन!
कपिल के इस ट्वीट के बाद ही मोदी सरकार की किरकिरी शुरू हो गई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कपिल को ट्वीट किया “कपिल भाई आप सारी जानकारी उपलब्ध कराएं। मैंने बीएमसी को मामले की जांच का सख्त आदेश दिया है। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”
कपिल ने इस मामले में पत्रकारों को बताया कि कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि बीएमसी से पर्मिशन लेने में साल भर लग जाएंगे। अगर आप जल्दी ऑफिस बनाना चाहते हैं, तो आपको 5 लाख रूपए रिश्वत के देने पड़ेंगे। कपिल ने आगे कहा कि मुझे रिश्वत के पैसे नहीं देने थे। गलत होने के बावजूद काम जल्दी करवाने के लिए मैंने पैसा दिया। फिर भी बीएमसी वाले मेरा वो बँगला तोड़ दिए।
कपिल ने कहा कि जब हम जैसे पब्लिक फिगर को इतनी दिक्कत है तो आम आदमी का क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि मैंने इस संबंध में पत्र भेजकर बीएमसी से जानकारी मांगी कि और कितना वक़्त लगेगा। तब बीएमसी से जवाब आया कि अब और 5 लाख रूपए देने पड़ेंगे।