जिओ मामले में मोदी के ज़िक्र से बिदके मुकेश, कहा- “प्रधानमंत्री किसी एक के नहीं हैं, हमारे भी हैं”

अनुज हनुमत,

जैसे ही रिलायंस ने पिछले सप्ताह मुफ़्त में कॉल की सुविधा देने की घोषणा की, उसके बाद तो मानों पूरे टेलीकॉम जगत में तहलका मच गया। उसी समय रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि रिलायंस जियो पर सिर्फ़ डेटा के लिए पैसे लिए जाएँगे।

मुकेश अंबानी की इस घोषणा के बाद छिड़े प्राइस वॉर के बीच एक और विवाद खड़ा हुआ और वो था रिलायंस जिओ का विज्ञापन, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखते हैं। इस पूरे विज्ञापन को लेकर काफ़ी हंगामा भी हुआ और कई राजनीतिक दलों ने इस पर सवाल भी खड़े किए। मामले को ज्यादा बढ़ता देख रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी ने इस विज्ञापन पर अंग्रेज़ी अख़बार इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा।

इस पूरे मामले पर मुकेश अंबानी ने कहा कि इस पर विवाद बेमानी है और इस विवाद का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वे जितने आपके प्रधानमंत्री हैं, उतने ही मेरे प्रधानमंत्री हैं।” उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया का विजन सामने रखा है, जिससे वे काफ़ी प्रभावित हैं और हम अपनी सेवा भारत के नेता, भारत और 1.2 अरब भारतीयों को समर्पित कर रहे हैं। इसीलिए इसमें कोई राजनीति नहीं है ।

ऐसा माना जा रहा है कि मुकेश अम्बानी के इस बयान के बाद विवाद थम सकता है, लेकिन मुद्दा कुछ भी हो पर रिलायंस जिओ के आते ही बाक़ी टेलीकॉम कम्पनियों की दिमागी टेंशन बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.