अमित द्विवेदी,
महात्मा गांधी की हत्या को लेकर दिए बयान पर मानहानी के मुकदमे में घिरे राहुल गांधी का कहना है कि वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को लेकर कहे गए अपने हर शब्द पर कायम हैं। राहुल ने एक ट्वीट में कहा कि वह संघ के ‘घृणास्पद और विभाजनकारी एजेंडे’ से लड़ना कभी नहीं छोड़ेंगे।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, ”घृणा और बंटवारे को लेकर चलाए जा रहे आरएसएस के एजेंडे के खेलाफ मेरी लड़ाई कभी खत्म नहीं होगी। राहुल ने इस ट्वीट के साथ ही 2014 में मुंबई के भिवंडी में अपने भाषण का छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2014 में लोकसभा चुनाव में भिवंडी में एक सभा के दौरान आरएसएस को गांधीजी की हत्या से जोड़ दिया था और कहा था कि संघ के लोगों ने गांधी जी को गोली मारी थी।
इस बयान को लेकर भिवंडी की कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था। राहुल गांधी इसी मुकदमे को रद्द करने की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।
कल ही इस केस पर सुनवाई के दौरान के राहुल गांधी ने अपने वकील कपिल सिब्बल के जरिए कहा, ”मैंने आरएसएस पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप नहीं लगाया। मैंने सिर्फ कुछ लोगों के बारे में कहा था।” सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि राहुल ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस संस्था को हत्यारा नहीं कहा था। सिर्फ संघ से जुड़े लोगों के लिए राहुल ने ऐसा कहा था।
अब ऐसे समय में राहुल का ये ट्वीट फिर मामले को भड़का सकता है। इस मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में एक सितंबर को होगी। आपको बता दें कि इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुकदमा रद्द करने से मना कर दिया था।