ब्यूरो,
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला वहीं यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बारे में कहा कि अखिलेश अच्छा लड़का है पर काम नहीं कर पा रहा है। हालांकि, राहुल की ऐसी राय अखिलेश की सरकार के बारे में नहीं है।
लखनऊ के आशियाना इलाके में स्थित रमाबाई अंबेडकर मैदान में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में तकरीबन 40 हजार लोग शामिल हुए। 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए लखनऊ में चुनावी शंखनाद करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा,” वैसे तो बीते 27 साल से यूपी में गैर कांग्रेसी सरकारों ने राज किया है, पर इन सभी सरकारों ने यूपी में केवल नफरत की राजनीति करके एक-दूसरे को लड़ाने व उपद्रव करवाने का काम किया है। मौजूदा सरकार की यदि बात करें, तो अखिलेश लड़का अच्छा है, लेकिन सरकार नहीं चला पा रहा है। इसी का नतीजा है कि यूपी में कानून व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है।”
राहुल ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की आलोचना करते हुए कहा कि पुलिस स्टेशन को राजनीतिक दलों का कार्यालय बना दिया गया है। राहुल ने कहा कि गरीबों को थानों में परेशान किया जा रहा है। राजनीति करने वाले थानों से आम जनता पर दबाव बनाकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश नहीं आ सकता क्योंकि एक ओर बीएसपी भ्रष्टाचार, दूसरी ओर एसपी ‘गुंडागर्दी’ को बढ़ावा देती है।
मुख्यमंत्री को सरकार की समझ नहीं-
राहुल गांधी ने पूछा,” यूपी में जो यह सब हो रहा है, इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? अखिलेश मुख्यमंत्री हैं पर मुख्यमंत्री साहब को सरकार की समझ नहीं है , यही वजह है कि यहां बीते पांच साल से सरकार जैसी कोई चीज रह ही नहीं गई है। यहां सिर्फ जाति धर्म की राजनीति हो रही है। “
राहुल ने नेताओं से गुटबाज़ी छोड़कर पार्टी के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी। शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाये जाने के विषय में उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ-साथ पार्टी को अनुभव की भी जरूरत है। राहुल बोले कि शीला दीक्षित ने दिल्ली का विकास किया है और अब बारी उत्तर प्रदेश की है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में पहुंचते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोर-शोर से अभिवादन किया। राहुल ने बड़े आत्मविश्वास के साथ जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम वापस आ रहे हैं। आपको बता दें कि रैली में राहुल के साथ प्रशांत किशोर की टीम भी मौजूद रही।