शिखा पाण्डेय,
योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर वे मुक्ति आंदोलन चलायें। बाबा रामदेव ने कहा, “भारत इतना बलशाली देश है। इसके बावजूद नापाक पाकिस्तान कश्मीर पर अपना अधिकार जता रहा है।” बाबा रामदेव ने कहा कि कश्मीर में पाक संचालित आतंकी शिविरों को भी ध्वस्त करने की जरूरत है।
बाबा मस्तनाथ मठ स्थल बोहर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कश्मीर को लेने की बात कर रहे हैं, लेकिन उनको यह नहीं पता कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने पाक को कायर और कमजोर बताया और कहा कि भारत जैसे शक्तिशाली देश को कश्मीर के मुद्दे पर मौन रहना ठीक नहीं है। रामदेव बोले,” हमारे बच्चे मानचित्र पर जिस कश्मीर को देखते हैं उस पर पाकिस्तान अपना हक़ जताता है। जब एक कायर देश एक महान देश के एक हिस्से पर कब्जा कर लेता है, तो हम चुप-चाप नहीं बैठ सकते।”
बाबा रामदेव ने यह भी बताया कि अगले माह स्वतंत्रता दिवस समारोह में वे अमेरिका जाएंगे। वहां करीब एक लाख लोगों को योग सिखाएंगे व कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कनाडा व अन्य देशों में भी इसी तरह के कार्यक्रम हैं। उन्होंने बताया कि इन देशों की यात्रा पर योग का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।
आपको बता दें कि रोहतक में ही पिछले दिनों एक कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा था कि कानून आगे न आता तो भारत माता जय नहीं बोलने वाले लाखों लोगों के सिर कलम कर देते। इस बयान को लेकर कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी, जो अभी तक विचाराधीन है।