सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान नोटबंदी और जीएसटी पर डबल अटैक किया, एक बार फिर राहुल ने जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को निशाने पर लिया।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पंगु हो गई है, स्टार्ट अप इंडिया के साथ-साथ शट अप इंडिया नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि जीएसटी से कुछ फायदा नही हुआ उल्टा मंहगाई बड़ी है और इस सरकार पर जनता का भरोसा खत्म हो चुका है। राहुल ने नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था को नुकसान का दावा करते हुए इसे ‘मोदी मेड डिजास्टर’ यानी MMD बताया, राहुल ने ये भी कहा कि मोदी जी हिंदुस्तान की इकोनॉमी को समझ नहीं पाए हैं।
पीएम मोदी के अलावा राहुल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी तंज कसते हुए कहा कि ‘जेटली जी कहते हैं, अब ठीक है, फिर कहते हैं 2019 के बाद ठीक हो जाएगा’। राहुल ने एक बार फिर दोहराया कि मोदी सरकार का जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स है, जिससे अर्थव्यवस्था गिर रही है।