सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में एक रैली को सम्बोधित किया। ये रैली कांग्रेस और गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना के नेता अल्पेश ठाकोर ने मिलकर बुलायी थी। राहुल गांधी ने भाषण की शुरुआत, “जय माता दी”, “जय सरदार” और “जय भीम” कहकर की।
राहुल गाँधी ने वस्तु एवं सेवा कर को “गब्बर सिंह टैक्स” बताया और पीएम नरेंद्र मोदी पर भारतीय अर्थव्यस्था को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी के भार से जनता को दबा दिया। राहुल गांधी ने कहा, गुजरात में सभी समुदाय, सभी आदमी हाल में हुए आंदोलनों से जुड़ा है। पूरा राज्य आंदोलन की राह पर है। अब आंदोलन होगा, जनता को सतायी गयी सरकार अब सत्ता में नहीं आयेगी।
अल्पेश ठाकोर ने रैली के दौरान सभी को शांत रहने को कहा, लेकिन राहुल गाँधी ने इस पर कहा कि कहा, अल्पेश आपसे शांत रहने के लिए कह रहे हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि लोग शांत नहीं रहेंगे क्योंकि मोदीजी ने उन्हें बहुत अधिक सताया है। अब कोई चुप नही रहेगा, क्योंकि बदलाव का समय आ गया है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ब्रिटिश ने भी गुजरातियों की आवाज दबाने की कोशिश की थी, लेकिन गांधी और सरदार पटेल ने उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंका, उन्होंने कहा कि मैं मोदीजी को बता दूँ ये आवाज बिकाऊ नहीं है, मोदीजी आप गुजरात की आवाज को खरीद नहीं सकते।