एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
भारतीय वायुसेना ने आज उत्तर प्रदेश में बने आगरा एक्सप्रेस-वे पर अब तक का सबसे बड़ा एयर फ़ोर्स अभ्यास आयोजित किया, जिसके तहत वायुसेना की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी। एयर शो के कार्यक्रम के लिए वायुसेना के अधिकारी, जिला प्रशासन और मीडिया आदि पहुँचे।
आज का दिन आगरा एक्सप्रेस-वे के लिए बेहद ख़ास रहा, जब भारतीय वायुसेना की ओर से उन्नाव के बांगरमऊ इलाके में एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर 17 विमान उतरे। इस दौरान सबसे पहले दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक जहाज हरक्यूलिस C-130J ने अपना टचडाउन किया।
हरक्यूलिस से गरुण कमांडोज का एक दल निकला, जिनकी निगरानी में यह अभ्यास पूरा हुआ, यह विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से यहाँ पंहुचा था। हरक्यूलिस विमान से उतरे गरुण कमांडोज के इशारे के बाद जगुआर विमानों ने टचडाउन किया, इस दौरान बैक टू बैक 3 जगुआरों ने टचडाउन किया, ये जगुआर विमान गोरखपुर एयरबेस से पहुंचे थे।
जगुआर विमानों के बाद मिराज-2000 ने एक्सप्रेस-वे पर टचडाउन किया, इस दौरान मिराज-2000 ने तीन-तीन के दो सेट में एक्सप्रेस-वे को टचडाउन किया, ये मिराज-2000 ग्वालियर से यहाँ पहुंचे थे। मिराज-2000 के बाद सुखोई-30 विमानों ने भी अपना जलवा बिखेरा।