सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में बातचीत शुरू करने का फैसला किया है। राजनाथ ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी कश्मीर को लेकर संजीदा हैं।
केंद्र सरकार ने इसके लिए पूर्व आईबी निदेशक दिनेश्वर शर्मा को भारत सरकार की ओर से प्रतिनिधि नियुक्त किया है। केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी शर्मा जम्मू-कश्मीर के निर्वाचित नेताओं, पार्टियों और व्यक्तियों से बातचीत करेंगे। राजनाथ ने आगे कहा कि पूर्व आईबी प्रमुख दिनेश्वेर शर्मा केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होंगे। शर्मा को कैबिनेट सचिव का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किससे बात करेगी और किससे नहीं, इसका फैसला दिनेश्वर शर्मा ही करेंगे। शर्मा सभी पक्षों से बातचीत करने के बाद केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौपेंगे।
राजनाथ ने कहा कि आइबी के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर वार्ता करेंगे, दिनेश्वर शर्मा 1976 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और उन्हें जम्मू कश्मीर का भी अनुभव है।