अनुज हनुमत,
सीतापुर। राहुल गांधी की देवरिया से दिल्ली यात्रा के पहले पड़ाव का समापन तो बिना किसी बवाल के हुआ, लेकिन दूसरे पड़ाव में आज उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जनसभा के लिए जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जूता उछाला गया। फौरन हरकत में आई पुलिस ने जूता फेंकने वाले युवक को हिरासत में ले लिया और अभी की जानकारी के अनुसार युवक से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को अभी जितनी जानकारी मिली है उसके मुताबिक, जूता फेंकने वाले शख्स का नाम हरिओम मिश्र है और पुलिस उसे कोतवाली थाने ले गई है।
आपको बता दें कि सीतापुर में रोड शो के दौरान राहुल खुली गाड़ी में थे और इसी दौरान एक शख्स ने उनके काफिले पर जूता उछाल दिया। हालांकि जूता राहुल तक पहुंच नहीं पाया। युवक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले साठ वर्षों में कुछ नहीं किया। वहां उपस्थित लोगों की मानें, तो वह इस घटना के माध्यम से राहुल गांधी का ध्यान अपनी तरफ लाना चाहता था।
गौरतलब हो कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी किसान यात्रा के दूसरे पड़ाव की शुरूआत लखनऊ से की और राहुल की यात्रा आज लखनऊ से सीतापुर होते हुए लखीमपुर खीरी तक जाएगी। यात्रा के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने अभियान के दूसरे चरण में भी पीएम मोदी को निशाने पर रखते हुए कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का रिमोट कंट्रोल मोदी के हाथों में है। सीतापुर से पहले भिटौली में एक छोटी सी सभा में राहुल ने यह बात कही।
अमौसी हवाईअड्डे पर उतरने के बाद राहुल गांधी लखनऊ से सड़क मार्ग से सीतापुर होते हुए लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे। हवाईअड्डे पर उनका स्वागत पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के साथ पूर्व सांसद राजाराम पाल और विधायक रीता बहुगुणा जोशी ने किया। बता दें कि राहुल गांधी सीतापुर में रोड शो करने के बाद लखीमपुर में रोड शो और खाट पर चर्चा कार्यक्रम करेंगे। लखीमपुर खीरी में वह करीब पांच बजे से खाट पर चर्चा कार्यक्रम करेंगे। राहुल गांधी इसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इस घटना के बाद विरोधियों को धरे धराये कांग्रेस पर वार करने का मौक़ा मिल गया है, लेकिन अभी फिलहाल ज्यादातर नेताओं ने इस घटना की निंदा की है।