सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
रायबरेली जिले के ऊंचाहार में स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड में बॉयलर फटने से यहां काम कर रहे करीब 200 श्रमिक घायल हुए और अबतक 28 लोगों की मौत होने की सूचना है, पूरे मामले में बड़ी लापरवाही से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इस हादसे के बीचे श्रम विभाग के अफसर की लापरवाही की बात सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि यूपी के निदेशक बॉयलर की जांच नहीं की थी, डिप्टी डायरेक्टर फैक्ट्री ने भी जांच नहीं की थी।
जबकि निदेशक बॉयलर संदीप गुप्ता जेल भी जा चुके हैं, संदीप गुप्ता इस वर्ष फरवरी में घूस लेते पकड़े गए थे, जमानत पर छूटने के बाद उसी पद पर बहाल भी कर दिया गया था, लेकिन अब सवाल ये है कि बिना जांच के बॉयलर सर्टिफिकेट किसने दिया?
वहीँ NTPC प्लांट के बाहर जमकर हंगामा हो रहा है, सीडीओ को देखकर ग्रामीणों का हंगामा शुरू हो गया, जबकि मीडिया को प्लांट जाने से रोका गया है, लोगों के मुताबिक ये घटना बुधवार करीब 3:00 से 3:30 बजे के बीच की हुई थी। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद सोनिया गांधी ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
यूपी सीएम ने प्रमुख सचिव गृह को हादसे के पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
मृतकों के लिए सीएम की ओर से मृतक आश्रितों के लिए दो-दो लाख और गंभीर घायलों 50-50 हजार तथा सामान्य घायलों को 25-25 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है औरलखनऊ पुलिस जल्द से जल्द घायलों को एम्स दिल्ली भेजने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बना रही है।