रायबरेली: NTPC का बॉयलर फटने से हुआ हादसा, 10 श्रमिकों की मौत 200 से अधिक घायल

रायबरेली: NTPC का फटा बायलर १० की मौत २०० घायल

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

आज यूपी के रायबरेली जिले के ऊंचाहार में स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन (N।TPC) लिमिटेड में बॉयलर फटने से यहां काम कर रहे करीब 10 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 200 श्रमिक घायल हो गये हैं। बॉयलर फटने से एनटीपीसी में हड़कंप मच गया

मौके पर मौजूद कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे, इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी के अलावा पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दर्जनों एम्बुलेंस के जरिये घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ श्रमिकों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है, फ़िलहाल ये हादसा कैसे हुआ इसकी अधिकारी जांच कर रहे हैं।

ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी परियोजना में 500 मेगावाट का बिजली उत्पादन के लिए शुरू की गई है। अभी हाल ही में इस परियोजना ने हाइड्रो टेस्टिंग में पूरे एनटीपीसी में रिकार्ड स्थापित किया है। उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि विद्युत इकाई निर्धारित समय में बिजली का उत्पादन शुरू कर देगी। लेकिन आज हुए हुए अचानक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है। इस भयावह हादसे में कई श्रमिकों के मरने की सूचना भी है, हालांकि अभी इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा कि मृतकों की संख्या अभी 4-5 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.