दिल्ली के एक इलाके में लगी भीषण आग को भारतीय वायु सेना ने बुझाया

दिल्ली
भीषण आग को INDIAN AIR FORCE ने बुझाई

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

दिल्‍ली के मालवीय नगर इलाके में 20 घंटे पहले लगी भीषण आग को फायर टेंडर बुझाने में नाकाम हो गये थे। और अगर इस काम में एयर फोर्स न लगती तो शायद आग और बड़े इलाके में फैल जाती और बड़ा नुकसान होता।

इस काम में एमआई 17 हेलीकॉप्‍टर का इस्‍तेमाल किया गया, इस ऑपरेशन के बाद भी आग बुझाने में करीब एक दिन लग गया, ऐसा पहली बार है जब किसी आबादी वाले क्षेत्र में बांबी ऑपरेशन चलाया गया हो।

आग की लपटें करीब 5 किलोमीटर दूर से ही दिखाई पड़ रही थीं, जिस रबड़ गोदाम में आग लगी है, ठीक उसके बगल में संत निरंकारी का स्कूल है, जहां सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन जब आग लगी उस समय स्कूल में छुट्टी थी।

जब फायर टेंडर आग बुझाने में नाकाम रहे तो फिर एयरफोर्स को बुलाया गया, क्‍योंकि आशंका थी कि आग और बड़े इलाके में फैल जाएगी, एयर फोर्स ने एमआई 17 हेलीकॉप्‍टर भेजा जो यमुना से पानी भरकर लाता था और आग लगने वाले स्‍थल पर छिड़क रहा था, उसने तीन बार में करीब 8000 लीटर पानी लाकर वहां पानी डाला गया, जिसके बाद आग बुझी।

मालवीय नगर की रबड़ फैक्‍ट्री में आग कल शाम 5 बजे के आसपास लगी थी, इस दौरान अग्निशमन दल भी आग बुझाने का प्रयास कर रहा था, इस आग की चपेट में कई वाहन भी आ गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.