शिखा पाण्डेय,
सूत्रों के अनुसार स्वामी प्रसाद मौर्य आठ अगस्त को अधिकारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता स्वीकार कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को मौर्य और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुलाकात की। इसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
आपको याद दिला दें कि पिछले दिनों मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकटों में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी। मौर्य ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर आरोप लगाया था कि मायावती को दलितों की कोई फ़िक्र नहीं है। उन्होंने अम्बेडकर के सपनों को बेचा है।
मौर्य ने यह गंभीर आरोप भी लगाया था कि बसपा में बाकायदा पैसे लेकर टिकट बेचे जाते हैं। मौर्य ने कहा था कि टिकट में सौदेबाजी की वजह से बीएसपी 2012 का चुनाव हारी और अब 2017 में भी चुनाव हारेगी।