अमित द्विवेदी,
नई दिल्ली। सार्क सम्मलेन में शरीक होने के लिए भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस्लामाबाद पहुँच चुके हैं। हाल में कश्मीर के तनाव को लेकर हिज्बुल मुजाहिद्दीन के मुखिया सैयद सलाउद्दीन ने सिंह के पाकिस्तान आने को लेकर धमकी दी थी। सिंह के इस्लामाबाद पहुँचने पर खुलेआम इस आतंकी संगठन ने सलाउद्दीन की अगुवाई में विरोध किया।
सार्क सम्मलेन में शामिल होने को लेकर हिज्बुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन विरोध कर रहा था, जिस पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया था कि भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान पहुचेंगे और उनके शेड्यूल में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा। भारत ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा था कि हमें किसी की धमकी का कोई असर नहीं पड़ता। इस धमकी को देखते हुए पाकिस्तानी सरकार ने सिंह की सुरक्षा में 200 जवानों की सेना तैनात कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, इस कांफ्रेंस में भारत मुम्बई हमले के मुद्दे को भी उठा सकता है। दो दिन की इस बैठक के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह नवाज़ शरीफ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से भी मुखातिब होंगे।
ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि भारत पाकिस्तान के बुरहान वानी के समर्थन में की गई रैली का भी मुद्दा उठा सकता है। क्योंकि भारत ने पाकिस्तान की इस घटना के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बुरहान वानी को शहीद कहा था , जिसकी वजह से भारत ने पाकिस्तानी सरकार को आड़े हाथों लिया था।