प्रमुख संवाददाता,
पिछले तीन दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर बैठे भाजपा सांसद महेश गिरि ने आज शाम अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी। अनशन ख़त्म कर के भी गिरि ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा और केजरीवाल को एक बार फिर बहस की चुनौती दी।
भाजपा सांसद ने अपना अनशन खत्म करने के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए कहा, “पार्टी के कहने पर मैं अपना अनशन खत्म कर रहा हूँ, लेकिन अपनी बात पर मैं अब भी अटल हूँ। मैं एक बार फिर केजरीवाल को बहस करने की चुनौती देता हूँ।” गिरि ने बहस के लिए केजरीवाल को कल तक का वक्त दिया है। भाजपा सांसद ने केजरीवाल से बहस के लिए जगह और वक्त बताने के लिए भी कहा है।
धरने पर बैठे महेश गिरि ने आज सुबह योगासन करके योग दिवस भी मनाया। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह महेश गिरि से मुलाकात करने धरना स्थल पहुँचे और उनसे अनुरोध किया कि केजरीवाल के चुनौती स्वीकार न करने पर उन्हें आमरण अनशन कर जान देने की आवश्यकता नहीं। सोमवार को गिरि के प्रदर्शन को भाजपा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी, मनोज तिवारी और पार्टी महासिचव कैलाश विजयवर्गीय का भी साथ मिला था।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एमसीडी कर्मचारी एमएम खान मर्डर केस में गिरि की संदिग्ध भूमिका का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद गिरि ने तीन दिन पहले केजरीवाल के आवास के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। गिरि ने केजरीवाल को चुनौती दी थी कि केजरीवाल या तो उन पर लगाए गए आरोप को साबित करें नहीं तो अपने पद से इस्तीफा दे दें। गिरि ने यह भी कहा था कि आरोप यदि साबित हो जाते हैं तो वे राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लेंगे।
आपको बता दें कि एनडीएमसी में संपदा अधिकारी खान की 16 मई को जामिया नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक दिन बाद वह एक होटल के लीज की शर्तों पर आदेश देने वाले थे। केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग को लिखे पत्र में जंग पर आरोप लगाया था कि खान हत्या मामले में वह गिरि और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।