पाकिस्तान में 100 कट के बाद रिलीज़ होगी उड़ता पंजाब

एंटरटेनमेंट डेस्क,

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने पाकिस्तान में रिलीज करने की अनुमति दे दी है। वैसे ये अनुमति इतनी आसानी से नहीं दी गई है। बोर्ड ने फिल्म से सभी आपत्तिजनक और पाकिस्तान विरोधी सामग्री हटाने के लिए कुल 100 कट लगाने की शर्त पर ये अनुमति दी है।

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के प्रमुख मुबाशिर हसन ने कहा, “सेंसर बोर्ड के सभी 10 सदस्यों ने पूर्णसहमति से ‘उड़ता पंजाब’ को आपत्तिजनक सामग्री हटाने के बाद रिलीज करने की अनुमति दे दी है।” हसन ने कहा, “चूंकि लगभग सभी डायलॉग्स में गालियां हैं, ऐसे में इस फिल्म में बहुत बदलाव करने को कहा गया है।”

उन्होंने कहा, “हमने फिल्म से सभी गालियों वाले शब्द, डायलॉग और पाकिस्तान-विरोधी सामग्री हटा दी है। फिल्म वितरकों को 100 से ज्यादा कट, म्यूट, बीप करने की सलाह दी गयी है। एक बार जब वह बोर्ड की जरूरत के अनुसार संपादन पूरा कर लेंगे, उसे अंतिम मंजूरी के लिए बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।”

गौरतलब है कि फिल्म भारत में भी सेंसरशिप को लेकर विवाद में थी। अभिषेक चौबे निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.