शिखा पाण्डेय,
विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक ने स्काईप के जरिये शुक्रवार को दक्षिण मुंबई के मजगांव इलाके में मीडिया को संबोधित किया। प्रेस कांफ्रेंस में जाकिर ने खुद को शांति दूत बताया। जाकिर ने कहा कि मैं आतंकी हमले की निंदा करता हूं। निर्दोष लोगों की हत्या इस्लाम में हराम है। मेरा मीडिया ट्रायल हो रहा है जिसे बंद करना चाहिए।
जाकिर ने आज प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत एक इस्लामिक प्रार्थना के साथ की व फ्रांस में हुए आतंकी हमले की निंदा की। फ्रांस हमले की निंदा करते हुए नाईक ने कहा, “निर्दोष लोगों की हत्या इस्लाम में हराम है। मैं फ्रांस हमले की निंदा करता हूं।” जाकिर ने कहा कि टीवी पर उसके ऊपर लगाए गए सभी आरोपों के जवाब उसने दे दिए हैं। ये सभी जवाब पेन ड्राइव में दर्ज हैं।
जाकिर ने कहा कि इस्लाम में आत्मघाती हमले की इजाजत नहीं,मैं हमेशा से इसकी निंदा करता रहा हूँ। हालांकि उसने कहा कि देशहित में आत्मघाती हमले की इजाजत दी जा सकती है।
जाकिर नाईक ने कहा कि मैंने कभी किसी को आतंक के लिए प्रेरित नहीं किया। मेरे जवाब को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जिन्होंने यह किया उनकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मेरा ऐसा कोई विडियो दिखाइए, जहां मैंने किसी आत्मघाती हमले की निंदा नहीं की हो।” जाकिर नाईक ने माना कि उन्हें भारत के मुस्लिमों की साक्षरता दर के बारे में जानकारी नहीं है।