संकटमोचन मिशन: सूडान से 156 भारतीय स्वदेश पहुंचे

अनुज हनुमत,

एक बड़े मिशन के तहत जनरल वीके सिंह को दक्षिण सूडान भेज गया था और जाते ही उनके नेतृत्व का असर दिखने लगा है। आज युद्ध प्रभावित दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा से 156 लोग स्वदेश पहुंचे। विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना का विमान सी-17 आज तडके इन भारतीयों को लेकर यहां पहुंचा।

अपनी सरजमीं में लैंड करते ही भारतीयों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि अभी भी कई भारतीय वहां फंसे हुए हैं और हिंसा की वजह से 156 लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। फंसे हुए लोगों में दो नेपाली नागरिक शामिल हैं। सूडान से भारत लौटे कुल 156 लोगों में नौ महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं। सुबह दक्षिण सूडान से यहां आया विमान कुछ देर के लिए जब हवाईअड्डे पर उतरा तो उसमें से केरल तथा तमिलनाडु के कुछ लोग उतरे और इसके बाद फिर विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गया।

विमान से यात्रियों के साथ वापस आये विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने हवाईअड्डे पर संवाददाताओं को बताया कि 156 लोगों को वहां से निकाला गया है, जिनमें से दो नेपाल के नागरिक हैं। अभी भी जुबा में 550 से अधिक भारतीय हैं तथा 150 भारतीय उन जगहों पर हैं, जहां तेल के कुएं स्थित हैं। श्री सिंह ने कहा, ‘‘हमारे साथ 156 लोग आए हैं और तकरीबन 30 से 40 लोगों ने उस समय अपना टिकट आरक्षित करा लिया था, जब वाणिज्यिक उडानें शुरु हुई थीं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.