सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. कोविंद ने कहा, मुजफ्फरनगर में खतौली के नजदीक पुरी-हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस रेल घटना से दुखी हूं।
आगे उन्होंने लिखा, कि इस घटना से मैं बहुत दुखी हूँ, बहुत से लोगों की जान गयी और बहुत से लोग घायल हुए हैं, कई लोगों के घर भी टूट गये हैं, सरकार पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुँचायेगी। घायलों को उचित चिकित्सा मुहैया कराया जायेगा और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी मृतकों की संख्या 24 बता रहे हैं, और रेलवे ने 20 लोगों के मरने और 92 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। जाँच अधिकारी रेल हादसे की गम्भीरता की जाँच कर रहे हैं कि इस हादसे की असली वजह आखिर क्या है। रेल हादसे के बाद विपक्ष लगातार सुरेश प्रभु से इस्तीफा मांग रहा है, पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी सुरेश प्रभु के इस्तीफे की मांग की है। लालू ने कहा, ‘लोगों की जिंदगी खतरे मे है, वे अपनी जान जोखिम मे डालकर सबर कर रहे हैं, यहाँ किसी के जान की कोई गारंटी ही नहीं है।’