मुजफ्फरनगर रेल हादसा : विपक्ष ने की ‘प्रभु’ के इस्तीफे की मांग

RPT (with added details) - Muzaffarnagar: Coaches of the Puri-Haridwar Utkal Express train after it derailed in Khatauli near Muzaffarnagar on Saturday. Coaches of the train have derailed and at least 15 to 20 people injured as per initial reports. PTI Photo(PTI8_19_2017_000099B)
सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर मे खतौली रेलवे स्टेशन  के पास कल शाम एक बड़ा हादसा हो गया, हादसा इतना बड़ा था कि ट्रेन की एक बोगी घर तक मे घुस गयी और इस घटना के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु के ऊपर विपक्ष निशाना साधने लगे।
रेल हादसे के बाद विपक्ष लगातार सुरेश प्रभु से  इस्तीफा मांग रहा है, पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी सुरेश प्रभु के इस्तीफे की मांग की है। लालू ने कहा, ‘लोगों की जिंदगी खतरे मे है, वे अपनी जान जोखिम मे डालकर सबर कर रहे हैं, यहाँ किसी के जान की कोई गारंटी ही नहीं है।’
कांग्रेस ने भी 2014 के बाद हर रेल हादसों का आंकड़ा जारी करके मौजूदा सरकार का विरोध किया, साथ ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी रेल हादसे की निंदा करते हुए सुरेश प्रभु के इस्तीफे की मांग की है।
अभी तक सुरेश प्रभु ने इस्तीफेे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, आधिकारी कल शाम से ही खोजबीन मे जुटे हैं, हालाँकि इस हादसे को लेकर एक आडियो क्लिप सामने आयी है, लेकिन अभी तक अधिकारिक पुष्टि उस टेप की नही हुई है। रेल मंत्री ने रेल हादसे में मृतकों के परिजनों को साढ़े तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.