न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
आज से गणेश महोत्सव का शुभारंभ सभी शहरों में हो गया है, आज गणपति बप्पा मेहमान बनकर पूरे ग्यारह दिन तक सभी के घर में विराजमान रहेंगे। इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने समस्त देशवासियों ने इस मौके पर शुभकामनाएं दी और ट्विटर के माध्यम से उन्होंने लिखा, ‘गणेश चतुर्थी के अवसर पर मेरे साथी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। गणेश जी सबकी रक्षा करे और कष्ट हरें।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास दिन पर लोगों को बधाई भेजी और ट्विटर पर लिखा कि, ‘गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। 11 दिन के लिए बप्पा सबके घर विराजमान होगें, सभी को सुख और शांति प्रदान करें।’
गणेश चतुर्थी के महापर्व पर बप्पा का जन्म दोपहर के वक्त हुआ था इसलिए उनका पूजन इसी समय पर किया जायेगा। चतुर्थी तिथि का आरंभ 24 अगस्त की रात 8:27 बजे से हो गया है और इसका शुभ समय 25 अगस्त की रात 8:31 बजे तक रहेगा।
आज दोपहर 2:36 तक मंगलकारी रवि योग रहेगा,
इस योग में की गई गणपति स्थापना शुभ फल देती है। लोग सोने, चांदी, तांबे और मिट्टी के गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा करते हैं। गणेश पूजा में गणपति भगवान को 21 लड्डुओं का भोग भी लगाया जाता है।