एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली, वे पहली बार राज्यसभा सांसद बने हैं। अमित शाह के साथ स्मृति ईरानी ने भी राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली।
शपथ लेने के बाद अमित शाह बीजेपी के नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। 8 अगस्त को गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे, वोटिंग के बाद कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर से अपनी पार्टी के दो बागी विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
इस चुनाव में अहमद पटेल ने अपनी जीत दर्ज की थी, उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बलवंत राजपूत को हराया था। इस चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को 46 वोट मिले थे तो वहीं स्मृति ईरानी को भी 46 वोट मिले थे।
बीजेपी के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत ने गुजरात राज्यसभा चुनाव के नतीजों को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, चुनाव आयोग ने दो विधायकों के वोट को खारिज किया था।