एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
शिमला में पानी की किल्लत थी, अब यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गया है। पीएम ऑफिस ने हिमाचल सरकार को पत्र लिखकर जल्द से जल्द पानी की कमी दूर करने का आदेश दे दिया है।
वहीं, दूसरी तरफ पेयजल संकट को दूर करने के लिए शिमला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश पर 40 होटलों का वॉटर सप्लाई कनेक्शन काट दिया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक इन होटलों ने लंबे समय से पानी के बिल का भुगतान नहीं किया था। इसलिए पानी का कनेक्शन काट दिया गया है।
शिमला में इन दिनों पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, टैंकरों से पीने के पानी की सप्लाई की जा रही है, जिसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय हरकत में आया है, जानकारों की मानें तो इस समस्या का समय रहते समाधान नहीं किया गया तो जनता में सरकार की गलत छवि बन सकती है, जिसका असर अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों पर पड़ सकता है।
वहीं, पीने का पानी नहीं मिलने के कारण शिमला के लोग परेशान हैं, कहीं विरोध प्रदर्शन में चक्का जाम किया जा रहा है तो कहीं लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, इस बीच संजौली चौक पर प्रदर्शन करने पहुचें सौकड़ों लोगों ने चक्का जाम किया।