अमित द्विवेदी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी गुजरात के गांधीनगर में नोट बदलने के लिए बैंक पहुंची। हीराबेन ने लाइन में लगकर पैसे निकाले, जिसके बाद तमाम आलोचक नेताओं की बोलती बंद नज़र आ रही है।
हीराबेन 4500 रूपए लेकर बैंक पहुंची। गांधीनगर के ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स में उन्हें 10-10 की ड़ो गड्डियां और एक 500 और 2000 की नई नोट दी गई। ज़्यादा देर तक खड़ी रह पाने में असमर्थ हीराबेन को कुछ लोग सहारा देकर अंदर ले गए।
नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन के पूर्व कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी लाइन में लगकर नोट बदलने को लेकर चर्चा में रहे हैं। खासकर राहुल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे, जहां उन्हें घोटाले से भी जोड़ा गया था। राहुल ने लाइन लगाकर अपने 4000 रुपए के पुराने नोट बदले थे।
पीएम मोदी की माँ हीराबेन के लाइन में लगकर नोट बदलने की खबर सोशल मीडिया में तेज़ी के साथ फैल रही है। सोशल मीडिया पर वायरल सन्देश में कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री की उम्रदराज़ माँ देश के विकास में अपना योगदान दे रही हैं, लेकिन कुछ बेईमान नेताओं को यह निर्णय पच नहीं रहा है।