सौम्या केसरवानी,
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मोदी पर जोरदार हमला बोला है। लालू ने मोदी केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर ये सब करने के बाद भी लोगों को 15 लाख नहीं मिले तो इसका मतलब होगा कि यह ‘फर्जिकल स्ट्राइक’ था।
आक्रामक अंदाज़ में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पीएम मोदी देश को आश्वासन दें कि जनता को दो महीने तक असुविधा झेलने और सरकार द्वारा कालेधं की उगाही के उपरांत सबके खाते में 15 लाख रूपए आ जाएंगे। लालू में कहा, “हम काले धन के विरूद्ध हैं, पर आपके इस काम में दूरदर्शिता और क्रियान्वयन का पूर्ण अभाव दिख रहा है। आम आदमी की सहूलियत का ख्याल रखना चाहिए।”
लालू ने चुटकी लेते हुए कहा, “मोदी जी बताएं कि भ्रष्टाचार और काला धन समाप्त करना चाहते हैं, तो 2000 का नया नोट क्यों जारी किया? उन्होंने कहा, मोदी जी, आपकी इस मंशा पर देश को शंका है।
लालू ने ट्वीट कर पूछा, ‘देश जानना चाहता है कि आम आदमी को परेशान करने से पहले बैंकों का लाखों-करोडों रूपया डकारने वाले डिफॉल्टर्स पर क्या कार्रवाई की जा रही हैं? मोदी पर आरोप लगाते हुए लालू ने प्रश्न किया कि कहीं ये सब नाटक उन्हें बचाने के लिए तो नहीं किया जा रहा है!